रूड़की।वरिष्ठ नागरिक परिषद रुड़की का स्थापना दिवस समारोह रविवार को एनआईएच के सभागार में आयोजित हुआ। संयोजक डॉ. मधुराका सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठजनों को विभिन्न सेवाओं के लिए सम्मानित किया।उन्होंने इस संस्था का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के गरिमामय जीवनव्यापन हेतु काम करने का मुख्य कारण बताया।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की वरिष्ठ नागरिक समाज में सक्रिय भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं। ये समाज के साथ अपने परिवारों में भी अहम भूमिका निभातें हैं। इनके द्वारा दिये गये संस्कारों से ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं एवं आगे चलकर अपने माता-पिता की सेवा करते हैं। वरिष्ठ नागरिकों का यह दायित्व है कि वह समाज का निरीक्षण करे तथा गलत बात के लिये बच्चों एवं युवाओं को टोके तथा सही रास्ता दिखाये।
इस अवसर परविधायक प्रदीप बत्रा, जेएम अंशुल सिंह, एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल, जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेथा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।