रूड़की।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज शहर में राजकीय उप ज़िला चिकित्सालय में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डा०संजय कंसल(मुख्य चिकित्सा अधीक्षक),डा०एच डी शाक्य(अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,हरिद्वार),डा०खगेंद्र कुमार सिंह(मुख्य चिकित्सा अधिकारी), मौजूद रहे।स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।
मेला में रक्त, शुगर, एनीमिया, कोरोना टीकाकरण, कुष्ठ जांच, मलेरिया, त्वचा जांच, दंत जांच, शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, सामान्य चिकित्सा सहित अनेक प्रकार का जांच काउंटर लगाया गया। समाचार प्रेषण तक 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस तरह के मेला के आयोजन से क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचता है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की भी लोगों को जानकारी मिल पाती है। इस मेले के माध्यम से उन मरीजों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जो महंगी दवाइयां होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में आयुष एलोपैथी, नेत्र स्पेशलिस्ट, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ, बाल विशेषज्ञ अन्य सभी विशेषज्ञों की एक टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया।