रूड़की।आज रुड़की प्राथमिक विद्यालय न.18 रामनगर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें पाठ्य सामाग्री वितरित की।आपको बता दें जनपद के सभी विद्यालयों में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान नए विद्यार्थियों का स्वागत कर सम्मानित किया गया।बाद में सभी अतिथियों ने नव प्रवेश करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अभिभावक व समस्त शिक्षक मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।इस अवसर पर पार्षद पंकज सतीजा मौजूद रहे। उन्होंने विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही।