देहरादून।उत्तरांचल पंजाबी महासभा,देहरादून एवं प्रदेश महिला एकाई ने आज देहरादून में स्थित मधुबन होटेल में बैसाखी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया।इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुध वर्ग का सम्मान भी किया गया। विधायक प्रदीप बत्रा की उपस्थिति में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में पंजाबी गिद्दा, भंगढ़ा आदि विभिन्न कार्यक्रम को कलाकारों ने प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में मौजूद पदाअधिकारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा के विजयी होने पर अभिनंदन किया व उन्हें अवगत कराया की उत्तरांचल पंजाबी महासभा पंजाबी संस्कृति को प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने में सफल हुई व इसकी इकाइयों द्वारा तीज एवं सभी त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है। बताया कि इस वर्ष 14 अगस्त पर प्रदेश के सभी नगरों में “ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर बंटवारे में शाहिद हुए बुजुर्गो के वारिस अपनी आने वाली पीढ़ी की विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी कुरबानियों की गाथाओं की जानकारी देंगे।विधायक बत्रा ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा अपने प्रदेश व देश के विकास के लिये समर्पित है।विधायक प्रदीप बत्रा ने महासभा के प्रदेश में भाईचारे की संस्कृति रखने में किये कार्य व उत्तराखंड में आपदाओं में संगठन द्वारा किये गये सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर पीएस कोचर,गोबिंद मोहन,पंकज नंदा,पूजा नंदा,हरीश नारंग,जसबिर बग्गा,राजीव सच्चर,शिल्पी अरोड़ा,कोमल वोहरा,सुनील मेस्सों,संतोख नागपल आदि लोग मौजूद रहे।