रूड़की।शहर के सभी इलाकों में हनुमान जयंती श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई।जीवनदीप आश्रम में राष्ट्र कल्याण और आसुरी शक्तियों के दमनार्थ श्री सुंदर कांड का सुमधुर पाठ हुआ।
हनुमान जी की आरती की गई।नगर विधायक प्रदीप बत्रा व अन्य मौजूद लोगों को महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।वहीं अम्बर तालाब मंदिर में भी दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पूजन, श्रृंगार, आरती संपन्न कराई।
शास्त्रीनगर,सोलनिपुरम में भारी संख्या में भक्तजन पहुंचे और बजरंग बली से आशीर्वाद लिया। मंदिर के महन्त ने बताया कि जयंती के लिए सुंदर झांकियां तैयार कराई गईं। भक्तों ने नाच कर और भजनों को गा कर हनुमान जी का जन्मदिन मनाया। पंडित जी ने बताया कि हजारों भक्तों ने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। भजन संध्या भी हुई।वहीं शहर के अन्य मंदिरो में सुंदरकांड पाठ, भजन व भंडारा हुआ।