रूड़की।आज नगर निगम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पार्षदों के साथ बैठक ली। बैठक में सभी पार्षदगण ने विधायक प्रदीप बत्रा का माला पहनाकर स्वागत किया। सभी पार्षदों ने शहर में हो रहे विकास कार्यों पे ख़ुशी जताते हुए नगर विधायक प्रदीप बत्रा का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्यनगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला के साथ बैठक में विधायक बत्रा में शहर के चल रहे सभी विकास कार्यों पर निर्देशित किया।विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि मैं सभी पार्षदों का दिल से धन्यवाद करता हूँ और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में और गति आने से हमारा शहर एक मॉडल शहर के रूप में उभरेगा।विधायक बत्रा ने कहा “जो कहा सो किया” इलेक्शन से पहले किए गए सड़क निर्माण के वादों को परिणाम आते ही तत्काल पूरा कराया गया चाहे बीटी गंज की सड़क हो चाहें नेहरू स्टेडीयम से चाउमंडी तक की सड़क हो।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,नगर आयुक्य विजयनाथ शुक्ल,पार्षद विवेक चौधरी,जेपी शर्मा,शक्ति राणा,चंद्रप्रकाश बाटा,राकेश गर्ग,अनूप राणा,हरीश शर्मा,पंकज सतीजा,आदि लोग मौजूद रहे।