रूड़की।आज रुड़की में प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर सायंक़ालीन आरती में नगर विधायक प्रदीप बत्रा अपनी धर्मपत्नी मनीषा बत्रा ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा मुझे नवरात्रों के अवसर पर सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा माँ भगवती जगदंबा की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे ।चैत्र नवरात्र को लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में धार्मिक भाव के साथ पूजा अर्चना की जा रही है।वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्ति की आगोश में समाया नजर आ रहा है। नवरात्र को लेकर नगर क्षेत्र के प्राचीन दुर्गा मंदिर में संध्या आरती की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू आरती में प्रतिभाग करने पहुँचे।