शहर में मनाया गया भाजपा का 42 वां स्थापना दिवस।विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा को बताया राष्ट्र नीति और राजनीति साथ-साथ चलाने वाली पार्टी।

रूड़की।देश की सत्ता पर काबिज पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) का आज 42 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर पार्टी कई तरह के कार्यक्रम करने जा रही है. इसी अवसर पर आज नगर निगम सभागार में भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर करेंगे. इसके बाद सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

लोकतंत्र विरोधी ताकतों को परास्त करने तक लड़ते रहें

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि एक राजनीति है परिवार भक्ति की और दूसरी राजनीति है राष्ट्र भक्ति की. परिवारवादी राजनीति वाले एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढक कर रखते हैं. आज bjp ही एक मात्र पार्टी है, जो परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है. bjp ने पहली बार इसको चुनावी मुद्दा बनाया. परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा है. भाजपा के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं और कई ने तो बलिदान भी दिया है.वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश की नारी शक्ति में आत्मविश्वास बढ़ा है. देश के विकास में महिलाओं की सहभागिता बढ़े ये हम सबका एक दायित्व है. राष्ट्र नीति और राजनीति साथ-साथ चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक राजनीति है परिवार भक्ति की और दूसरी राजनीति है राष्ट्र भक्ति की. परिवारवादी राजनीति वाले एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढक कर रखते हैं. आज bjp ही एक मात्र पार्टी है, जो परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है. bjp ने पहली बार इसको चुनावी मुद्दा बनाया. परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र के लिए खतरा है. भाजपा के कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे हैं और कई ने तो बलिदान भी दिया है.

पीएम ने समझाया ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ का मतलब

कोरोना की हमारी बावजूद 400 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट भारत का सामर्थ्य दिखता है. भारत 80 करोड़ गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है. इस पर केंद्र सरकार 3.5 लाख करोड़ खर्च जर रही है. जन कल्याण की हर योजना को सत प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. समाज की आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे इसे सुनिश्चित करना ही सबका साथ सबका विकास है. देश में दशकों तक कुछ राजनीतिक दलों ने वोटबैंक की राजनीति की. bjp ने इस राजनीति को टक्कर दी है और देश को समझने में भी सफल रहे हैं. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसकी निष्ठा अंतोदय में है. दलितों, पिछडों, आदिवासियों, महिलाएं और नवजवान सभी bjp के साथ खड़े हैं.पार्टी के मजबूत होने से बढ़ी जिम्मेदारी, मिलकर करें देश के लिए कामपार्टी के मजबूत होने से बढ़ी जिम्मेदारी, मिलकर करें देश के लिए काम।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण सिंधु,अनिल शर्मा,चौधरी धीर सिंह,गौरव कौशिक ,सुनीता गोस्वामी,सावित्री मंगला,व अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *