रूड़की। रुड़की रोडवेज को हरिद्वार रोडवेज में विलय किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को रोडवेज में बने विभिन्न संगठन एकजुट होकर एक मंच पर आ गए हैं। संगठनों ने रोडवेज परिसर में एकत्रित होकर जनता और यात्रियों के हित में इस फैसले को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा को रोडवेज़ करमियों की संघर्ष समिति द्वारा भी एक ज्ञापन दे कर डिपो के विलय की माँग को रद्द करने को कहा गया। ऐसे में शाम होते होते परिवहन मंत्री चंदन राम दास के डिपो खत्म न करने के एलान ने उन्हें राहत प्रदान की है।
मंगलवार को रुड़की डिपो के हरिद्वार डिपो में विलय करने के विरोध में भाकियू पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो भाकियू पदाधिकारी हाईवे पर जाम लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर जगदीश बहुगुणा, उदयवीर सिंह, जाट नेता राजेन्द्र चौधरी, चौधरी वेदपाल सिंह, चौधरी बच्चन सिंह, चौधरी प्रवीण प्रधान, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, यशपाल राणा, श्रवण गोस्वामी, संदीप, सचिन, हरेंद्र, अरुण, मामराज, सतीश आदि मौजूद रहे।