रूड़की।आज ग्राम आसफ़नगर में नहर की पटरी के निकट शिव मंदिर पर नलकूप का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रूड़की मंडी समिति अध्यक्ष ब्रिजेश त्यागी भी मौजूद रहे।वहीं शिव मंदिर पर पंजाब से आए संत समाज के लोगों से नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना में प्रतिभाग किया।