रूड़की।आज रूड़की में नेहरू स्टेडीयम में नवसंवत्सर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रतिभाग किया।जगह-जगह लोगों ने स्वयंसेवकों पर की पुष्पवर्षा ,जिले भर के स्वयंसेवक शामिल हुए पथ संचलन में । नवसंवत्सर के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने इतवार को नगर में पथ संचलन किया। इस दौरान जगह-जगह स्वयंसेवकों का सामाजिक संगठन के लोगों ने स्वागत किया। उन पर पुष्पवर्षा किया। पथ संचलन में जिले भर के स्वयंसेवक शामिल हुए।
वर्ष प्रतिपदा एवं नवसंत्सर के अवसर पर जिले के विभिन्न नगरों व खंडों के स्वयंसेवक नगर के मैदान में एकत्र हुए। यहां से आद्य सर संघ चालक प्रणाम करने के बाद स्वयंसेवक डॉ. हेडगेवार की झांकी तथा भगवाध्वज के साथ कतारबद्ध होकर पथ संचलन पर निकाले।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वजों के संघर्ष से ही हमारी संस्कृति व संस्कार अक्षुण्ण है। डॉ. हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना कर हिंदू समाज का संगठन खड़ा किया, जो आज विश्वव्यापी संगठन है। देश को परम वैभव के शिखर पर ले जाना ही संघ का उद्देश्य है।
इस अवसर पर सभी शाखाओं के नाम नगर की पटेल शाखा, विक्रमादित्य शाखा ,आजाद शाखा ,गीतांजलि ,गणेश ,गंगा ,शिवाजी ,भगीरथ दयानंद ,सुदर्शन ,विवेकानंद विश्वकर्मा गोविंद ,केशव ,माधव, राम ,सुभाष ,तिलक ,बजरंग ,श्री कृष्ण ,नंद, मतलब पुर, सलेमपुर शाखाओं के कई सौ स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन में अनुशासन और समरसता का परिचय दीया नगर वासियों द्वारा सम सेवकों का उत्साहवर्धन किया