रूड़की के शौर्य सैनी का डेफ़ ओलम्पिक (ब्राज़ील)में शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन।विधायक प्रदीप बत्रा ने मिलकर दी बधाई।

रूड़की।शील चंद सैनी निवासी मालवीय चौक, पोस्ट रूड़की, जनपद हरिद्वार के पुत्र शौर्य सैनी का चयन डेफ़ ओलम्पिक में 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग टीम) के लिये हुआ है।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा शौर्य से मिले एर उन्हें और उनके पूरे परिवार को बधाई दी। विधायक बत्रा ने कहा इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता इसका जीता जागता उधारण है शौर्य सैनी जिन्होंने अपने और अपने परिवार का ही नहीं पूरे रूड़की व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस अवसर पर शौर्य और उनके परिवार को सरकार व मुख्यमंत्री के स्तर से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। वहीं शौर्य ने बताया उनके पास लगभग 4 वर्ष पुरानी एयर रायफल है जिससे उनको अभ्यास करने में काफी दिक्कत हो रही है यदि उनको आधुनिक तकनीक की रायफल व उससे सम्बन्धित समान मिल जाये तो बेहतर प्रदर्शन कर सकता है जिस कारण उनको सूटिंग एयर रायफल एवं उससे सम्बन्धित समान व ट्रेनिंग के लिये वित्तीय सहायता आवश्यकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *