
रूड़की।राष्ट्रीय जलविज्ञान संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 16-31 मार्च तक चलने वाला स्वच्छता पखवाड़ा में आज लक्ष्मीनारायण घाट तथा उसके आसपास सफ़ाई की गयी।आज विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चला कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है ।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने स्वयं घाटों की साफ़-सफ़ाई के अभियान में प्रतिभाग किया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।