धामी कैबिनेट 2.0 की पहली बैठक में लिया गया निर्णय, उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड।विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया स्वागतयोग्य कदम।

रूड़की।उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल (समान नागरिक संहिता) कोड जल्द लागू होगा। धामी कैबिनेट 2.0 की पहली बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी है। इस संबंध में एक समिति (विशेषज्ञों की) जल्द से जल्द गठित की जाएगी और इसे राज्य में लागू किया जाएगा। ऐसा करने वाला यह पहला राज्य होगा। गुरुवार को देहरादून में हुई धामी की नई सरकार की पहली बैठक में भारतीय जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार का विजन लेटर सौंपा। इस मौके पर सीएम के अलावा शपथ लेने वाले सभी आठ मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी शामिल थे। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा उत्तराखंड सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में जो “ Uniform Civil Code” लागू करने का जो निर्णय लिया गया ,उसका में स्वागत करता हूँ….
इससे यह स्पष्ट है कि “भाजपा जो कहती है वो करती है”
देवभूमि से जो यह शुरुआत हुई है मैं आशा करूँगा यह जल्द पूरे देश में लागू हो …. मैं एक बार फिर मा० धामी जी को उनके इस साहसिक निर्णय पर बधाई देता हूँ, और उत्तराखंड सरकार के इस एतिहासिक निर्णय का स्वागत करता हूँ….॥चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसा महत्वपूर्ण वादा था, जो सीएम ने राज्य की जनता से किया था। कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के सीएम ने धामी ने कहा, आज नई सरकार का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई। 12 फरवरी 2022 को हमने जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि हमारी सरकार का गठन होने पर हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। आज हमने तय किया है कि हम इसे जल्द ही लागू करेंगे।उन्होंने कहा, हम एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाएंगे और वो कमेटी इस कानून का एक ड्राफ्ट तैयार करेगी और हमारी सरकार उसे लागू करेगी। आज मंत्रिमंडल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है। अन्य राज्यों से भी हम अपेक्षा करेंगे कि वहां पर भी इसे लागू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *