रूड़की।आज नगर में भारत विकास परिषद (अविरल गंगा) द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि सर्वप्रथम मां भारती , विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. फाग के इस कार्यक्रम में फूलों व पत्तियों से होली खेली गई. परिषद परिवार की महिलाओं व बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई. महिला सदस्यों और बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया.इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बीपी गुप्ता (प्रांतीय अध्यक्ष)ने प्रतिभाग किया।