रुड़की में आज 55वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का हुआ आयोजन . जिसमें देशभर से 100 से अधिक ज्योतिष और विद्वान शामिल हुए. इस सम्मेलन में तृतीय विश्व युद्ध होगा या नहीं इस पर विशेष चर्चा हुई।
रुड़की: धर्मनगरी हरिद्वार जनपद के रुड़की में आज 55वां अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर से 100 से अधिक ज्योतिष और विद्वान शामिल हुए. इस अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि पहुँचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा का स्वागत सम्मान भी किया गया।इसकी जानकारी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने दी.
ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में देश एवं विश्वभर में हो रहे घटनाक्रमों पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही सभी ज्योतिष भारत के भविष्य पर भी चर्चा हुई. साथ ही जनता को ज्योतिष के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी.
तृतीय विश्व युद्ध होगा या नहीं इस पर विशेष चर्चा हुई. वहीं, जनता की समस्याओं का समाधान भी किया गया।आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ही सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. इस मौके पर एक ज्योतिष पुस्तक का विमोचन भी किया गया.