रूड़की।आज नगर में महावीर एंकलेव में ब्रह्माकुमारी सत्संग का आयोजन किया गया। प्रज्ञापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविधालय द्वारा आयोजित सत्संग में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रतिभाग किया। चुनोतीयों पर क़ाबू पाने के लिए आत्मसशक्तिकरण नाम से सत्संग का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक सत्संग से लोगों को भी लाभ मिलेगा। जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन आवश्यक है उसी प्रकार आत्मा के सशक्तीकरण के लिए नियमित आध्यात्मिक ज्ञान एवं सहज राजयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा दी जा रही आध्यात्मिक शिक्षा समाज को मूल्य निष्ठ बनाने के लिए बहुत उपयोगी है।