रूड़की।आज रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब के संयुक्त कार्यक्रम में रूड़की को बेटी जो दून मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष में पढ़ रही है उनको मेडिकल की पुस्तकें भेंट की। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा इस छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी और उन्होंने कनिका को बधाई दी।आपको बता दें रूड़की से दून मेडिकल कॉलेज में कनिका कुमारी पुत्री श्री दिलीप कुमार का प्रथम वर्ष में दाख़िला हुआ है।इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने कहा की रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब हमेशा प्रतिभावान छात्र,छात्राओं को प्रोत्साहन देता आ रहा है,आगे भी क्लब इसी दिशा में समाज के लिए काम करता रहेगा।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,समाज सेविका मनीषा बत्रा,राम अग्रवाल,शशि कीर,डा० अजय भार्गव,डा० रमा भार्गव,डा० विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।