विधायक प्रदीप बत्रा के एतिहासिक जीत पर सम्मान में समागम का किया गया आयोजन।
रुड़की।आज होली के पर्व के अवसर पर नगर के नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप बत्रा के सम्मान में समागम का आयोजन किया गया। डेरा वाल सभा रामनगर,मथुरा विहार,महावीर एंकलेव में होली खेली गई और समारोह में उपस्थित सभी लोगों को प्रदीप बत्रा द्वारा भाईचारे का संदेश दिया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि होली रंग उमंग ही नहीं, मेल-मिलाप और आत्मीयता को बल देने वाला ऐसा सहज त्योहार है जिसमें मनुष्य अपना संकोच त्यागकर आनंद भाव से भर उठता है | होली न केवल जीवन के परंपरागत ढर्रे को तोड़ती है, बल्कि हर किसी को अपना बनाने-समझने का संदेश देती है। इसी कारण यह एक अनूठा त्योहार है। होली मन के उल्लास के साथ प्रेम भाव को व्यक्त करने वाला पर्व है।
चूंकि होली हर तरह के सामाजिक भेद को मिटाती है इसीलिए उसे उमंग, उल्लास, रोमांच और प्रेम के आह्वान के पर्व के रूप में अधिक जाना जाता है। कलुषित भावनाओं का होलिका दहन कर नेह की ज्योति जलाने और सभी को एक रंग में रंगकर बंधुत्व को बढ़ाने वाला यह त्योहार आज भारत के साथ दुनिया के उन देशों में भी मनाया जाता है जहां भारतवंशी हैं या फिर जहां भारतीय संस्कृति का प्रभाव है।
मौजूद लोगों ने भी ने इस अवसर की शोभा बढ़ाने के लिए प्रदीप बत्रा को धन्यवाद दिया।