बिग ब्रेकिंगः धामी के लिए “विधायक प्रदीप बत्रा” सीट छोड़ने को तैयार,रूड़की से चुनाव लड़ने के लिए किया आमंत्रित।

रूड़की।नई सरकार में पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए, इसके लिए रूड़की से नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है।आज एक स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता कर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस बात का एलान किया।आपको बता दे आज विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रेस वालों को आमंत्रित कर उनका धन्यवाद व आभार जताया और कहा लोकतंत्र का यह मज़बूत स्तम्भ ऐसे ही जनता की आवाज़ उठने का काम करता रहे यही उमीद है ।

धामी ने कम समय में किया शानदार काम….
रूड़की से नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप बत्रा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान किया है। कहा कि सीएम धामी ने बहुत कम समय में इतना शानदार कार्य किया कि उनकी मेहनत की बदौलत आज उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है।स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि खटीमा से सीएम धामी का हारना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि ‘मैं जीत के बाद भी खुद को हारा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि धामी उत्तराखंड के आदर्श सीएम हैं, लिहाजा में उनका दिल से आभार जताता हूं। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से धामी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई।

वहीं, खबर यह आ रही है इस बार नए मंत्रिमंडल में भी कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। दरअसल, काबीना मंत्री यतीश्वरानंद चुनाव हार चुके हैं। जबकि पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य व डॉ. हरक सिंह अब भाजपा में नहीं हैं। ऐसे में 11 मंत्रियों में तीन नए लोगों को मौका मिलना तय है। इनके अलावा कई पुराने मंत्रियों की छुट्टी होने भी तय मानी जा रही है। इस हिसाब से कई और विधायकों को भी मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी हाईकमान पुराने मंत्रियों में सतपाल महाराज, अरविंद पांडे, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत, रेखा आर्य पर भी विचार कर रहा है। मंत्रियों के भविष्य पर उनके प्रदर्शन के आधार निर्णय लिया जाएगा। छंटनी हुई तो तीसरी व चौथी बार जीत दर्ज कराने वाले विधायकों को मौका मिलना तय है।वर्ष 2017 के मंत्रिमंडल में प्रदेश के तीन ही जिलों का दबदबा रहा। छह विधानसभा सीट वाले पौड़ी में से सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और हरक सिंह रावत के रूप में तीन मंत्री रहे। वर्ष 2017 में पहले मुख्यमंत्री के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून का प्रतिनिधित्व करते थे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी देहरादून से ही हैं। त्रिवेंद्र के सीएम पद से हटने के बाद गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए। 11 विधायक वाले हरिद्वार जिले से मदन कौशिक और बाद में यतीश्वरानंद को मौका मिला। ऊधमसिंहनगर से अरविंद पांडे और यशपाल आर्य काबीना मंत्री बने। इसके बाद पुष्कर सिंह धामी तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में उधमसिंहनगर से ही आए।——————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *