
देहरादून।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक का देहरादून में आयोजन हुआ। जिसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने विशेष रूप से शिरकत की।
प्रदेश में 10 मार्च को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे सामने आएंगे। मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय दून पहुंचे। उन्हें जोड़तोड़ की राजनीति का रणनीतिकार माना जाता है। 2016 में कांग्रेस में सेंधमारी के असल सूत्रधार विजयवर्गीय ही थे।

ए, बी और सी प्लान बनाया
मतगणना के बाद बनने वाली परिस्थितियों में पार्टी और शीर्ष नेताओं की क्या भूमिका होगी। इस पर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा ए, बी और सी प्लान प्लान बनाकर चलेगी। हालांकि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री का कहना है कि उत्तराखंड में बहुमत जुटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां भाजपा पूर्व बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है।
मतगणना के बाद बनने वाली परिस्थितियों में पार्टी और शीर्ष नेताओं की क्या भूमिका होगी। इस पर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा ए, बी और सी प्लान प्लान बनाकर चलेगी। हालांकि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री का कहना है कि उत्तराखंड में बहुमत जुटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां भाजपा पूर्व बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है।
रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर अहम बैठक हुई है।
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक,पार्टी के सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी और प्रभारी भाग लिया।