मनीषा बत्रा ने महिला मोर्चा के साथ भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के लिए सत्ती मोहल्ला में किया जनसम्पर्क।लोग बोले विधायक बत्रा ने बिना धर्म जाति के भेदभाव से कराए कार्य।

रूड़की।भाजपा प्रत्याशी विधायक प्रदीप बत्रा के समर्थन में समाजसेविका मनीषा बत्रा ने आज सत्ती मोहल्ला,सोत व आसपास के क्षेत्र में महिलाओं के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे हैं। रुड़कीवासी हमारे साथ हैं और हम रुड़कीवासियों के साथ हैं। इस दौरान मनीषा बत्रा ने कहा कि रुड़कीवासियों ने हमें शुरू से प्यार दिया और हमेशा प्यार देते रहेंगे। हम सबका हित चाहते हैं और सब हमारा हित चाहते हैं। हमारी कोशिश रुड़की का हमेशा अच्छा माहौल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया है और हम शहर स्तर पर राष्ट्रवाद को आगे बढ़ा रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर की बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं हम भी चाहते हैं कि सभी को सुरक्षा मिले और अच्छे माहौल में वह तरक्की करें | समाज सेविका मनीषा बत्रा ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा को समर्थन कर रहे सभी नागरिकों का धन्यवाद किया और कहा कि हम उन सभी शुभचिंतकों के ऋणी है जो कि भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं व समाज सेवक के रूप में भी हमारे साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और उनके प्रत्याशी प्रदीप बत्रा को अधिक से अधिक वोट जिताने के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *