
रूड़की।आज कुलदीप त्यागी के आवास पर त्यागी समाज के गणमान्य जनों ने रुड़की में भाजपा प्रत्याशी श्री प्रदीप बत्रा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनाव में अपना समर्थन दिया।कुलदीप त्यागी ने कहा त्यागी समाज इसलिए समर्थन दे रहा है क्योंकि उन्होंने रूड़की क्षेत्र का विकास समान दृष्टि किसे पहले किया है और आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि त्यागी समाज उस व्यक्ति को आगे बढ़ाना चाहता है जो समाज जोड़कर क्षेत्र का विकास करें क्योंकि त्यागी समाज की प्राथमिकता क्षेत्र का समाज और भाईचारा है।
, इस अवसर पर अध्यक्ष नरेश त्यागी, सचिव श्याम त्यागी , मुकेश त्यागी, प्रदीप त्यागी, अशोक त्यागी, अविनाश त्यागी, ब्रिजेश त्यागी (अध्यक्ष मंडी समिति,रुड़की) आदि त्यागी समाज के सदस्य मौजूद थे…