रूड़की।आज भाजपा संगठन द्वारा एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन। रामनगर स्थित एक होटेल में बैठक का हुआ आयोजन।भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक में रूड़की विधानसभा चुनाव संयोजक सौरभ गुप्ता मौजूद रहे।
वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें सुनिश्चित करना है की एक एक वोटर मतदान वाले दिन घर से निकलकर पोलिंग बूथ तक जाए और अपने मताधिकार का प्रयोग करे।बैठक में एक मोबाइल ऐप की भी चर्चा हुई जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति घर बैठे बैठे अपने पोलिंग बूथ की जानकारी ले सकता है। प्रदीप बत्रा ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे-बैठे तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार पहले से अधिक बहुमत के साथ आ रही है। आमजन इस बात को स्वीकार कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही इस दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है। अब पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाला समय फिर से भाजपा का है। इस बार भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर पहले से अधिक बहुमत से सरकार