रूड़की।आज रामनगर औधोगिक क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा को दिया पूर्ण समर्थन।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास की गंगा बही है और उनके द्वारा भी रुड़की विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार संपन्न कराए जा रहे हैं।
प्रत्याशी प्रदीप बत्रा रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से दिए गए समर्थन के लिए आभार जताते हुए प्रदीप बत्रा ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र के विकास में आगे भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।रवि प्रकाश ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ही भय और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन दे सकती है।रुड़की विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने अपने कार्यकाल में नगर के विकास कार्यों में चार चांद लगाए हैं,यही उनकी जीत का आधार बनेगा।अध्यक्षता करते हुए अजय जैन ने कहा कि नगर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा प्रत्याशी उनका पूर्ण समर्थन है।