
रूड़की।आज वार्ड आदर्श नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग माही पैलेस में कराई गई। इस कार्यक्रम के संयोजक पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप रहे।सचिन कश्यप ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के लिए वोट की अपील की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. संबोधन के दौरान मोदी ने दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत को नमन किया और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आपको भरोसा देता हूं कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी आपको तेज विकास करने वाली सरकार देगी. 14 फरवरी को जब आप वोट देने जाएं, तो उत्तराखंड के अतीत और भविष्य के विषय में जरूर सोचकर जाएं.”
इस अवसर पर पार्षद राजेश्वरी कश्यप, अभिषेक चंद्रा मंडल अध्यक्ष, प्रभारी मनोज गर्ग ,धीर सिंह, पार्षद वर्णिका, सचिन कश्यप, राजकुमार शर्मा, रामकृष्ण नामदेव, लालचंद ,देशबंधु सैनी, दाताराम ,नीरज कश्यप,आकाश गोयल, कमल भाटी, तरुण कश्यप, सुनील कश्यप ,मोंटू सैनी, पार्षद रमेश जोशी, जेपी शर्मा ,अजय प्रधान, अनुज सैनी, अजय त्यागी ,सीमा वेश, सीमा भाटिया,नितिन ठकराल, श्याम भारद्वाज, विनीत प्रजापति, राजन गोयल, राकेश शर्मा आदि हजारों कार्यकर्ता ने माननीय मोदी जी के ओजस्वी भाषण सुने इस कार्यक्रम के संयोजक पार्षद प्रतिनिधि नगर उपाध्यक्ष सचिन कश्यप जी रहे।