
रुड़की। रुड़की विधानसभा क्षेत्र के गांव कान्हापुर में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर पार्टी की जीत के लिए वोट मांगे तथा नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए रुड़की विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनके कार्यकालमें रुड़की विधानसभा क्षेत्र में अनेक ऐतिहासिक कार्य संपन्न कराए गए।
पक्की सड़कें,बेहतर नालियों की को जीताऐं । व्यवस्था, शिक्षा एवं अन्य चिकित्सा एवं असहाय लोगों की दिल खोल कर मदद की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशी को जिताएँ।
इस अवसर पर मुमताज अब्बास नकवी, सरदार मंजीत सिंह, अनीस अहमद, सार्थक गोयल, अंतरिक्ष जैन व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।