रूड़की।अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासमेल्लन(रूड़की इकाई) ने दिया भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक प्रदीप बत्रा को अपना पूर्ण समर्थन। अध्यक्ष नितिन गोयल की अध्यक्षता में आयोजित समहरोह में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा को समर्थन देने की घोषणा की गयी।
इस अवसर पर नितिन गोयल ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्ण रूप से पूर्व की तरह पूरी ईमानदारी से और लगन से सभी वर्गों के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासमेल्लन(रूड़की इकाई) का धन्यवाद किया और कहा उत्तराखंड और रूड़की मोदी जी धामी जी की डबल एंजिन की विकासवादी सरकार का फ़ायदा पूर्ण रूप से मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।