
रूड़की।भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने ग्राम बिजोल्ली एवं भारतनगर में आज जनसम्पर्क किया एवं बैठक की। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास महज़ भाजपा का नारा नहीं बल्कि सुशासन की आत्मा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही सर्व समाज का विकास हो सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा जब योजना सरकार बनाती है वो हिंदू मुस्लिम नहीं देखती। सरकार की योजना का फ़ायदा हर धर्म जाती सम्प्रदाय को मिल रहा है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने विधायक बत्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनको इस चुनाव में एकजुट होके समर्थन देने की बात कही।विधायक बत्रा ने भी सभी का शुक्रियादा किया और कहा मेरे रेहते मैं सुनिश्चहित करूँगा की किसी धर्म जाती में भेदभाव ना हो और सभी सर्व समाज के लोग मिलजुल के रहें।