रूड़की:भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के समर्थन में सीएम पुष्कर धामी की जनसभा में उमड़ा जनसमूह, भाजपामयी हुआ रामनगर।

रूड़की।रामनगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदीप बत्रा ने सदैव उनके पास आकर और विधानसभा में नगर के लोगों की पैरोकारी मजबूती के साथ की है कहा कि उन्हें विश्वास है कि रुड़की के लोग भी इसी प्रकार से प्रदीप बत्रा को अपना प्यार देंगे।अपील कि पहले से अधिक मतों से प्रदीप बत्रा को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हर क्षेत्र में कार्य हुआ है कहा कि करीब डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं यहाँ लागू हुई है। सड़कों और रेलवे लाईन के निर्माण कार्य हुए हैं। स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में कई कार्य हो रहे हैं।कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का काम शुरू हो गया है रामलला को टैंट से मन्दिर तक ले जाने का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया।

काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरिडोर बनाने का कार्य भी प्रधानमंत्री ने किया। केदारनाथ में पुननिर्माण कार्य तेजी के साथ भाजपा सरकार ने किया। बद्रीनाथ धाम का मास्टरप्लान तैयार हो गया है आने वाले समय मे भव्य और दिव्य बद्रीनाथ बाबा के दर्शन होंगे।कहा समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री की मोदी की सरकार ने किया है।
विपक्षी पार्टी ने साढ़े चार साल तक कोई कार्य नही किया चुनाव आते ही अब नए वादे कर रहे उनके पास कोई विजन नही है। वह चारधाम लांच कर रहे हैं उत्तराखण्ड मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात काँग्रेस के नेता कहते हैं। कहा कि एक तरफ काम करने वाली भाजपा है दूसरी तरफ काले कारनामे करने वाली कांग्रेस है।

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा कि उन्हें आजतक रुड़की की जनता का भरपूर प्यार मिला है और विश्वास है कि आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगर के विकास में कोई कमी नही आने दी और उनका प्रयास जारी है कि रुड़की को मॉडल सिटी के रूप में स्थापित करें।कहा कि रुड़की में उन्हें वोट देकर मोदी और धामी के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी को लाना है तो कमल को जीताना होगा क्योंकि लक्ष्मी जी न तो झाड़ू पर आती है और न ही पंजे और साइकिल पर आती है। इस अवसर पर पार्षद शक्ति राणा ,डा. संध्या भटनागर, सिद्धार्थ चौधरी,रवि माटा, अमित कुमार आदि ने भाजपा की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर मेयर गौरव ग़ोयल,पिछड़ा आयोग की अध्यक्ष कल्पना सैनी, मंडी समिति अध्यक्ष ब्रजेश त्यागी, जिला महामंत्री आदेश सैनी, विधानसभा प्रभारी मनोज गर्ग,निवर्तमान विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सन्धु,पार्षद विवेक चौधरी,पंकज सतीजा, अनूप राणा, संजीव तोमर, कुलदीप तोमर, पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी,डा सौरभ गुप्ता, महेंद्र काला,धीर सिंह, संजय त्यागी, योगेश सिंघल,नितिन ग़ोयल, गौरव कौशिक, सागर ग़ोयल, नवीन जैन,नरेश शर्मा,सुबोध चौधरी, सावित्री मंगला,मुकेश यादव,नरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *