पार्षद शक्ति राणा ने अपने साथियों के साथ सीएम धामी व विधायक प्रदीप बत्रा के नेत्रत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

रूड़की।रामनगर में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कार्यालय उद्घाटन में सीएम पुष्कर सिंह धामी के पहुँचने अवसर पर नगर निगम पार्षद शक्ति राणा ने अपने साथियों संग भाजपा जोईन कर ली।उन्होंने कहा भाजपा ही विकास करा सकती है भाजपा देशभक्त दल है। पुष्कर धामी और प्रदीप बत्रा के नेत्रत्व में उत्तराखंड और रूड़की शहर का जो विकास हुआ है उससे में बहुत प्रभावित हुआ हूँ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव में भाजपा को एक बार फिर से विजय बनाना होगा,ताकि जो विकास कार्य डबल इंजन की सरकार में इस राज्य में जारी हैं,उन्हें पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड राज्य को लाखों-करोड़ों हजार रुपयों की विकास की योजनाएं दी है और प्रदेश विकास की दिशा में लगातार तरक्की की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि चार सौ करोड़ की योजनाओं का हाल ही में शिलान्यास हुआ है,इसलिए जरूरी है कि भाजपा की सरकार दोबारा उत्तराखंड प्रदेश में बने।उन्होंने नगर की जनता से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीता कर विकास और ईमानदार छवि पर अपनी मोहर लगाएं। रोने शहरवासियों से अपील की है कि प्रदीप बत्रा को वर्ष 2017 से अधिक वोटों से जीताना है

इस अवसर पर महेंद्र काला,गौरव त्यागी,डॉ.आशुतोष सिंह,शक्ति राणा,डॉ.नवनीत शर्मा,सुबोध चौधरी, सचिन कश्यप, अनूप राणा, पंकज सतीजा,पूनम देवी,मंजू भारती,मुमताज अब्बास नकवी, संजीव राय,नितिन गोयल,रमेश मित्तल,विवेक चौधरी,हरीश शर्मा,प्रमोद गोयल,गौरव कौशिक,सावित्री मंगला,नवीन जैन एडवोकेट,अविनाश त्यागी, इमरान देशभक्त आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर कई पार्षदों तथा नेताओं ने अन्य पार्टियां छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *