रूड़की।आज आदर्श नगर श्री गार्डेन में भाजपा का चुनाव अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा रहे मुख्य अतिथि व ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई रही मुख्य वक्ता। इस अवसर पर बड़ी तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।सभी ने एक स्वर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा को अपना सेनापति बताया और संकल्प लिया की इस चुनाव में प्रदीप बत्रा को बड़ी जीत दिलानी है। इस अवसर पर भाजपा का चुनावी थीम सॉंग भी लॉंच किया गया।
भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि भाजपा और केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए कार्य कर रही है। सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रवाद के एजेंडे पर तेजी से कार्य हो रहा है|
प्रदीप बत्रा ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे-बैठे तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार पहले से अधिक बहुमत के साथ आ रही है। आमजन इस बात को स्वीकार कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही इस दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है। अब पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है ।