रूड़की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल रूड़की दौरा तय हुआ है। वह भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के समर्थन में राम नगर शिव चौक स्थित चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।आपको बता दे कल बुधवार के दिन ये कार्यक्रम शाम 4 बजे का रखा गया है। माना जा रहा है उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री धामी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के समर्थन में जनसम्पर्क भी करेंगे। ये
एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। जैसा कि लगातार प्रदीप बत्रा के विरोधी ये हवा बनाने में लगे थे की राम नगर इस बार प्रदीप बत्रा से कुछ नाराज़ है ख़ासकर चंद व्यापारी उस लिहाज़ से देखते हुए ये प्रदीप बत्रा द्वारा एक मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।आपको बता दे कि सूत्रों से जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा नाराज़ व्यापारियों को मनाने में कामयाब हो गए हैं और आज उन व्यापारियों द्वारा प्रदीप बत्रा को पूर्ण समर्थन देने की बात भी हुई है।चुनाव से एन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रामनगर आना और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के लिए जनसंपर्क कर वोट माँगना निश्चित ही बहुत फ़ायदेमंद साबित होगा।ये भाजपा की ओर से एक मेसिज भी देने की कोशिश की गयी है की प्रदीप बत्रा के साथ पूरा संगठन और प्रदेश के मुखिया कंधे से कंधा मिला कर खड़े है।