भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के सिवल लाइंस स्थित चुनावी कार्यालय का सांसद निशंक ने फ़ीता काटकर किया उद्घाटन।बोले पिछली बार से भी बड़ी जीत होगी इस चुनाव में।

रूड़की।रूड़की सिवल लाइंस में स्थित भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने फीता काटकर किया। चुनावी बाजार जैसे जैसे गर्म होता जा रहा है, राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां देखने को मिलती चली जा रही है।उद्घाटन से पहले कार्यालय में विधि विधान से पूजा अर्चना हुई । बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे और भाजपा ज़िंदाबाद प्रदीप बत्रा ज़िंदाबाद के नारे लगाते रहे।इस अवसर पर सांसद निशंक ने कहा की इस विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा एक बड़े बहुमत की और बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि हमारा 60+ का लक्ष है और वो अवश्य ही पूरा होगा।वहीं सांसद निशंक ने भाजपा प्रत्याशी और निर्वरतमान विधायक प्रदीप बत्रा की तारीफ़ करते हुए कहा की प्रदीप बत्रा द्वारा क्षेत्र में अनेको विकास कार्य कराए गए है।करोना के समय में हेल्पिंग हैंड कोविड सेल की स्थापना अविशवसनीय है।इनके द्वारा समाज सेवा के कार्यों को भुला नहीं जा सकता।कहा कि ये ऐसे विधायक हैं जो दिन रात जनता की सेवा में उपलब्ध रहते है । जनता भी इनसे उतना ही प्रेम करती है जो आज दिख भी रहा है । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने कहा की ये चुनावी लड़ाई सिर्फ़ नहीं है ये देश का रुख़ मोड़ देने वाली लड़ाई है।विकास और विनाश की लड़ाई है।उन्होंने कहा भाजपा विकास का परियायी है।भाजपा में ही सर्व समाज का विकास सम्भव है।

इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल,कल्पना सैनी,आदेश सैनी,मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण संधू,मनीषा बत्रा,मनोज गर्ग,पंडित रमेश सेमवाल,सावित्री मंगला,हेमा बिष्ट,हेमा चौधरी,ममता राणा,कुँवर नागेश्वर,रवि प्रकाश,राम अग्रवाल,अनिल शर्मा,अर्जुन,सिद्धार्थ,,पंकज नंदा,नितिन,अमित,शिवम्,प्रेमनाथ सेठी,सौरव गुप्ता,मंडी समिति अध्यक्ष बृजेश त्यागी, पार्षद राकेश गर्ग, विवेक चौधरी, अनूप राणा, संजीव तोमर, कुलदीप तोमर, संजय त्यागी, डॉ. आशुतोष, आचार्य रजनीश शास्त्री, आचार्य रमेश सेमवाल, अमन ग़ोयल, नरेश यादव, सुरजीत सिंह चंधोक,डा. अनिल शर्मा, इंदर बधान,नवीन जैन,ठाकुर संजय सिंह, शोभित गौतम, सत्येंद्र राणा, रमेश जोशीव अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *