रूड़की।भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने आज शाम न्यू नेहरू नगर,गांधी नगर,शेखपुरी तक क्षेत्र में जाकर लोगों से जनसम्पर्क किया और उनके पक्ष में मतदान की अपील की। भाजपा प्रत्याशी बत्रा ने केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार की नीतियां बताइं। इस दौरान उन्होंने योजनाओं से संबंधित पत्रक व अपने किए गए पाँच वर्ष के कार्यकाल में काम के पत्रक बांटे। भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि भाजपा और केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए कार्य कर रही है। सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रवाद के एजेंडे पर तेजी से कार्य हो रहा है।
प्रदीप बत्रा ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे-बैठे तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार पहले से अधिक बहुमत के साथ आ रही है। आमजन इस बात को स्वीकार कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही इस दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है। अब पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाला समय फिर से भाजपा का है। इस बार भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर पहले से अधिक बहुमत से सरकार