रोश्नाबाद। आज दिनांक 24 जनवरी को उत्तराखंड में होने वाले 2022 विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है। रुड़की विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग और कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया।
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने एक बार फिर से मौका दिया है। जिसके चलते आज नामांकन करने के लिए दोनों मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष के साथ नामांकन करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा 60 के पार के लक्ष्य को भाजपा जरूर पूरा करेगी। टिकट बंटवारे को लेकर नाराज भाजपा के दावेदारों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो रूठे थे उनको मना लिया गया है ,और भाजपा एक परिवार है और परिवार में कभी मनमुटाव नहीं रहता है ।आज हम फिर से एक हैं और परिवार की तरह ही संग मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा करना मेरी पहली प्राथमिकता है जोकि में करता चला आ रहा हूं और आगे भी करूंगा। चुनाव में मुकाबले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं क्योंकि मुकाबले की स्थिति से हम बहुत आगे आ चुके हैं जहां जीत निश्चित है।