वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने शहर में किया जनसम्पर्क।समर्थकों के नारों से गूंज उठा शहर।

रूड़की।वर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने शहर में आज जनसम्पर्क किया।जनसम्पर्क प्रातः 11:00 बजे रुड़की टॉकीज चौराहे से प्रारम्भ हुआ। सिविल लाइंस नगर निगम पुल से मेन बाजार सब्जी मंडी चौक एवं अनाज मंडी होते हुए रामनगर शिवचौक पे सम्पन्न हुआ।रामनगर शिव चौक पर शिव मंदिर में उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान भोले नाथ का आशीर्वाद लिया।भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने बताया कि  प्रिय रुड़की वासियों का आशीर्वाद लेने एवं व्यापारियों का सहयोग लेने के लिए वे जनसम्पर्क कर रहे हैं।

वे भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पे सभी व्यापारी वर्ग को धन्यवाद करने निकले।उन्होंने इस अवसर पे कहा भाजपा और केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार राष्ट्र और समाज निर्माण के लिए कार्य कर रही है। सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रवाद के एजेंडे पर तेजी से कार्य हो रहा है।कहा कि अंतिम छोर पर बैठे-बैठे तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार पहले से अधिक बहुमत के साथ आ रही है। आमजन इस बात को स्वीकार कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह राष्ट्र और समाज के लिए समर्पित है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही इस दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है। अब पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाला समय फिर से भाजपा का है। इस बार भाजपा 60 से अधिक सीटें जीतकर पहले से अधिक बहुमत से सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *