रूड़की।जी हाँ सही सुना अपने और जैसा की सबको यक़ीन था की भाजपा अपने सबसे मज़बूत और लोकप्रिय चेहरे पर ही दाव खेलेगी तो हुआ भी कुछ ऐसा ही। भाजपा द्वारा उत्तराखंड के प्रत्याशियों की लिस्ट के एलान के साथ ही साफ़ हो गया की रूड़की विधानसभा से प्रदीप बत्रा ही भाजपा प्रत्याशी होंगे। वैसे भी माना यही जा रहा था की भाजपा को रूड़की के प्रत्याशी के लिए ज़्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी क्यों की सबकी ज़ुबान पे रूड़की भाजपा से एक ही नाम आ रहा था वो है प्रदीप बत्रा।माना जा रहा था की कोविड काल में विधायक बत्रा के द्वारा किया गया अभूतपूर्व काम सबको बहुत सराहनीय लगा।उनकी साफ़,सरल और ईमानदार छवि भी उनको प्रत्याशी की दौड़ में सबसे आगे बनाए हुए थी।विपक्षी लोग बीच बीच में किसी किसी का नाम उछाल कर के चुनावी चर्चाओं का बाज़ार गर्म करने में लगे थे लेकिन वो कुछ काम ना आया जब भाजपा ने आधिकारिक रूप से प्रदीप बत्रा का नाम की घोषणा कर दी।