शहर में कोविड नियमों का पालन कर मनाया लोहड़ी पर्व।विधायक प्रदीप बत्रा ने क्षेत्रवासियो को दी लोहड़ी की शुभकामनाए।

रूड़की।पूरे देशभर में लोहड़ी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है। लोग पहले से ही तैयारी करना शुरू कर देते हैं। खान-पान से लेकर कपड़ों तक की तैयारी जोरो-शोरों पर रहती हैं, लेकिन लोगों ने इस बार लोहड़ी कुछ अलग तरीके से मनायी।कोविड नियमो का पालन करते हुए लोहड़ी का त्योहार मनाया गया।सनातन धर्म की मान्यता अनुसार हर दिन पर्व है, और दिन त्योहार है। सिख बिरादरी के लिए लोहड़ी उत्सव कुछ निराला ही होता है।

गुरुवार को जादूगर रोड स्थित गुरुद्वारा व बीएसएम चौक में परंपरागत तरीके से इस त्योहार को मनाया गया। लोहड़ी के गीत गाने और सुनने वाले लोगों ने आनंद लिया। गुरुद्वारा में अलाव जलाकर अग्नि की गयी। इसमें मूंगफली, गजक व रेवड़ियों की आहूतिया डाली गयी। परंपरागत गीत सुंदर मुंदरिये गाया गया। बुजुर्गो का कहना है कि कि सुंदर मुंदरिये हो, तेरा कौन विचारा हो और बंजली, बंजली गीत गाते थे। इसे शुभ माना जाता है।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी क्षेत्र व देशवसियों को लोहड़ी की शुभकामनाए दी और कहा लोहड़ी का प्रकाश आप सबके जीवन का अंधकार मिटाए। आओ इसी कामना के साथ हम सब मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाए।आपके जीवन में हर दिन आए सुख-शांति।वहीं बीएसएम चौक स्थित गुलाटी ऑप्टिकल के सामने भी लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लोहड़ी उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था।आपको बता दे अब कुछ स्थानों पर लोहड़ी के दिन तिल और चावल से बनने वाले व्यंजन खाया जाता है। लोहड़ी में आज सबसे ज्यादा वे लोग शामिल हुए जिन घरों में किसी बच्चे का जन्म हुआ हो या नई शादी हुई थी। लोगों को गज़क,मूँगफली,तिल, चावल से बने व्यंजन ही मुख्य प्रसाद के रूप में दिया गया।लोगों ने उसे भी आग में बतौर आहूति डाला।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, नवीन गुलाटी,भरत कपूर,रामगोपाल कंसल,दीपक अरोड़ा,सतवीर सिंह,इन्द्रपाल बेदी,शीतल कालरा,सचिन बत्रा,अजय गुप्ता,आदर्श कपानिया, अनुज अग्रवाल, सार्थक छाबड़ा, मनीष नारंग, गौरव मेहंदीरत्ता, अरविंद शर्मा, रतन अग्रवाल, विजय गोयल, विजय भारद्वाज, रोबिन जैन, कविश मित्तल, राजेश सचदेवा, विक्रांत जैन, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *