
रूड़की।हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती शिक्षा देवी मेमोरियल जिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन फिटनेस फर्स्ट बॉक्सिंग क्लब द्वारा किया गया।जिसका उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को शुभकामना देते हुए अतिथिगणों ने कहा कि सभी बच्चे शिक्षा के साथ-साथ बॉक्सिंग के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।यह एक ऐसा खेल है जो जाना-पहचाना और खेला जाता है।अतिथियों द्वारा विजेता बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद सचिन चौधरी,बॉक्सिंग क्लब के प्रबंधक निशा ठाकुर,मुख्य कोच नवीन चंद्र ठाकुर-पूर्व बॉक्सिंग कोच भारतीय सेना,राजकुमार अग्रवाल,सुधीर महारथी,राहुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।सम्मानित किए गए बच्चों में दक्ष राठी ने स्वर्ण पदक,शिवम शर्मा ने रजत पदक,बालिका वर्ग में गुनगुन त्यागी ने स्वर्ण पदक,रिया ने रजत पदक,हर्ष ठाकुर स्वर्ण पदक,आनंद कश्यप रजत पदक,आर्यन दहायत स्वर्ण पदक,अर्पिता रजत पदक विजेता शामिल रहे।