
रूड़की।आज मण्डी समिति रूडकी के व्यापारियों के द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा को ज्ञापन के माध्यम से अपनी शुल्क / कर सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया गया एंव मण्डी व्यापारियों के द्वारा कहा गया कि कृषि कानूनो से पूर्व उत्तराखण्ड राज्य में मण्डी कर को उ०प्र० सरकार की भांति यथावत बनायें रखने के लिए मांग की गई।
जिसमें विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा तत्काल कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को मण्डी समिति के व्यापारियों की उक्त समस्याओं से अवगत कराया तथा कृषि मंत्री के द्वारा अग्रीम कैबिनेट की बैठक में शुल्क सम्बन्धी प्रस्ताव को रखकर इसका निराकरण करने की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। जिसमें सभी व्यापारियों के द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा का धन्यवाद दिया गया। इस मौके पर मण्डी समति रूड़की के चैयरमैन श्री ब्रिजेश त्यागी एवं सैकडो व्यापारिगण मौजूद रहें।