Covid-19 child vaccination:15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू, विधायक प्रदीप बत्रा ने इंटर कॉलेजों का किया निरीक्षण।

रूड़की।कोरोना से जंग का नया अध्याय सोमवार से शुरू हुआ।  15 से 18 साल तक के किशोरों  के टीकाकरण के लिए नगर में एस.डी इंटरकॉलेज,आर.ए.कन्या इंटर कॉलेज,डी.ए.वी इंटरकॉलेज का निरीक्षण नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।

वहाँ वैक्सिनेशन की सुविधाओं का जायज़ा लिया व बच्चों से बातचीत कर करोना के प्रति जागरूक किया और उनका होसलाअवजायी किया।आपको बता दें की टीका लगवाने के बाद बच्चों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए यहां बाल रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।जिले में 15 से 18 साल तक के किशोरों की संख्या कई लाख है और टीकाकरण केंद्रों के साथ ही स्कूलों में भी विशेष अभियान चलाकर टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। सीएमओ ने बताया कि स्कूल खुलने पर स्कूल प्रबंधन से बातकर किशोरों को टीका लगाया जाएगा। बच्चों के लिए अलग काउंटर बनाया  जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *