
रूड़की।उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly election) नजदीक है. ऐसे में बीजेपी (Uttarakhand BJP) ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की ओर से बनाए गए रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए बीजपी चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश प्रभारी बैठक ले रहे हैं।
आज रूड़की के साकेत स्थित हरमिलाप धर्मशाला में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन हुआ रूड़की,मंगलोर,क्लीयर,भगवानपुर,खानपुर विधानसभाओं के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का हुआ आयोजन। आयोजन का मक़सद सभी 5 विधानसभाओं में चुनाव का प्रबंधन व संगाठमक ढाँचा की जाँच परख करना व प्रत्याशियों से उनकी मन की बात जानना था। इस बैठक में केंद्र से आए संसदीय कार्य मंत्री और भाजपा उत्तराखंड प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने सभी चुनावी विषयों पे चर्चा की और प्रबंधन की रूप रेखा तय्यार की। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि पार्टी के रोडमैप के तहत निर्धारित कार्यक्रमो की समीक्षा की गई और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रमों की प्रगति के साथ जरुरी मार्गदर्शन भी किया। प्रहलाद जोशी ने कहा कि, उत्तराखंड में चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं. मैं तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचा हूं. साल 2017 में 57 सीटें जीती थी और 2022 में 60 के ऊपर सीटें भाजपा चुनाव में जीतेगी.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी,भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार,विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष डॉक्टर जयपाल चौहान,ज़िला मंत्री आदेश चौहान,पूर्व मेयर मनोज गर्ग,मास्टर सत्यपाल,रिशिपाल बालियाँ,संजय अरोड़ा,सावित्री मंगला,आदि लोग मौजूद रहे।