रूड़की ।पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर शनिवार को रूड़की में कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ष की तरह इस बार भी इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही हैl पार्टी की ओर से जहां देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैl वहीं रूड़की में भी विधायक प्रदीप बत्रा के साथ भाजपायियो ने वाजपेयी जी के 97वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सुबह से ही कई आयोजन किए।
इस क्रम में जहां पार्टी आवास विकास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए वहीं सिवल लाइन स्थित एक होटेल में भी पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,अनु कक्कड़,कल्पना सैनी,सावित्री मंगला,मंडी अध्यक्ष ब्रजेश त्यागी समेत सभी भाजपायी मजूद रहे।