शहीद सम्मान यात्रा पहुंची रूड़की, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित।मंत्री गणेश जोशी,विधायक प्रदीप बत्रा ने शहीदों के परिवार को किया नमन।

रूड़की।शहीद सम्मान यात्रा के तहत रुड़की के नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों के लिए जो सराहनीय काम किया है, उसको कोई नहीं भुला सकता। आज उत्तराखंड के अंदर सैन्य धाम बनने जा रहा है।

गणेश जोशी ने कहा कि पूरे विश्व में भारतीय सेना का लोहा माना जाता है। उत्तराखंड वीरों का प्रदेश है। देश की हर जंग में उत्तराखंड के अमर बलिदानी सैनिकों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर से शुरू हुई सैनिक सम्मान यात्रा का यह अंतिम चरण है। इसका समापन रुड़की से हुआ है और इसकी पहचान भी सैनिक शहर के रूप में होती है।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्वी मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंधु, पूर्व राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, कर्नल एमपी सिंह बृजेश त्यागी, आदेश सैनी, बुद्धि सिंह राणा, गोरखा समाज के अध्यक्ष जसवंत सिंह थापा, एड.नवीन जैन, हर्ष प्रकाश काला, योगेश सिंघल, दीपक पांडेय, गौरव त्यागी, कमल सैनी, पंकज नंदा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *