हरिद्वार।11 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाली “विजय संकल्प यात्रा” के लिए आज हरिद्वार में भाजपा ज़िला कार्यालय पे प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में यात्रा को दिव्य व भव्य बनाने के लिए योजना बनाई ।रूड़की में 13 दिसम्बर को बीटी गंज चौक से शुरू होके महाराणा प्रताप चौक पर विजय संकल्प यात्रा समाप्त होगी। आपको बता दें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Uttarakhand BJP) राज्य के के सभी 70 जिलों में विजय संकल्प यात्रा निकालेगी. इस रथ यात्रा के जरिए राज्य के गांव, ब्लॉक, नागरिक स्तर पर लोगों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही इस रथ में एक सुझाव बॉक्स भी रखा जाएगा, जिसमें लोग पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर अपने सुझाव देंगे और पार्टी उसी के आधार पर अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से उत्साहित बीजेपी अब राज्य में हर विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प यात्रा रथ (Vijay Sankalp Rath Yatra) निकालेगी. ये रथ यात्रा राजधानी देहरादून से शुरू होगी और सभी क्षेत्रों में रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि रैली का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शनिवार को दून में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और अब बीजेपी रथ यात्रा के जरिए राज्य की जनता का केन्द्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि इसी माह कुमाऊं क्षेत्र में प्रधानमंत्री की रैली का भी आयोजन किया जाएगा और इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे.