रूड़की।ज़िला योजना समिति हरिद्वार में रुड़की के तीन पार्षदों का सदस्य चुने जाने पर नग़र विधायक प्रदीप बत्रा में कैम्प कार्यालय सम्मान किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी पार्षदों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर कर सम्मानित किया।नगर विधायक बत्रा ने कहा कि यह रूड़की के लिए गौरव की बात है कि इन पार्षदों ने चुनाव जीत कर नगर का नाम रोशन किया,जिससे नगर के विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
आपको बता दें चुनाव में जिसमें मीनाक्षी तोमर को 49 में से 28, मोहसीन अली 30 और नितिन त्यागी को 30 वोट मिले।जबकि विरोधी गुट में नवनीत शर्मा को 26, सत्येंद्र मित्तल 21 और दया शर्मा को 12 वोट हांसिल हुए।विधायक बत्रा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान इन्होंने बिना किसी जाति,धर्म,वर्ग,व पार्टी का भेद किये नगर वासियों की सेवा की जो सराहनीय है।रुड़की के भाईचारे व सद्भावना में भी इन पार्षदों ने अहम भूमिका निभाई,जिसके लिए इनका सम्मान किया जाना हम सबका कर्तव्य है।इस अवसर पर इस अवसर पर पार्षद विवेक चौधरी,राकेश गर्ग, स्वाति तोमर, चारू चंद्र प्रकाश बाटा, हरीश शर्मा,मांगेराम चौधरी,प्रेम सिंह रावत,मयंक पाल, मनोज कुमार,रविन्द्र खन्ना,आशीष अग्रवाल, संजय कश्यप,मुस्तक़ीम काला, अमित प्रजापति, पुष्कर भाटिया, सत्येंद्र राणा आदि मौजूद रहे।