![](https://www.citynews24x7.in/wp-content/uploads/2021/11/8B160CA9-CC5E-41D4-A1F9-9302F6A6E6BD-1024x768.jpeg)
रूड़की। आज दिनांक 19.11.2021 को विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा सिखों के प्रथम गुरु सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी के 525 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में प्रकाश पर्व गुरुद्वारा सिंह सभा बीटी गंज एवं गुरुद्वारा सत्संग सभा, जादूगर रोड पर अन्य सहयोगियों एवं सेवादारों के साथ मिलकर लंगर मैं सेवा की।
एव संपूर्ण विश्व में शांति व्यवस्था एवं प्रकाश को फैलाने वाले गुरु नानक देव जी की जयंती की सभी देशवासियों एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रदान की इस मौके पर मान्य विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपने संपूर्ण जीवन में सिख धर्म के प्रचार प्रसार के साथ-साथ जरूरतमंदों एवं गरीब असहाय लोगों की सेवा करने का कार्य किया है एवं संपूर्ण जगत में सच्चाई एवं सेवा के प्रकाश को फैलाने का कार्य किया है । हम सभी को भी अपने जीवन में सच्चाई का साथ देना चाहिए एवं सदैव मनुष्य जीवन प्रकृति एवं उसमें मौजूद सभी प्राणियों की सेवा करनी चाहिए । सेवा करने से मन को बहुत अधिक शांति प्राप्त होती हैं ।