
रूड़की।आज नगर में रूड़की भाजपा द्वारा कनहया लाल बेंकट हाल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया।इस सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मुख्य वक्ता रहे।डा० प्रवीण द्वारा इस सम्मेलन की अध्यक्षता की गयी।इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि डा०अजय भार्गव,डा० सुमिता ऐरन रहे।आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा मंत्री गणेश जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आज जो अपने सर्वोच्च शिखर पर है। उसमें कार्यकर्ताओं के साथ आप सभी प्रबुद्धजनों का भी योगदान है। आप सभी समाज के बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। आपके द्वारा जनता में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कोरोना वैक्सीन के निर्माण व टीकाकरण को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाया गया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आप जानते हैं कि जब तक देश की बागडोर मोदी के हाथों में है तब तक देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा की तरफ कोई भी देश आंख उठाकर नहीं देख सकता है। अनुच्छेद 370 का खात्मा, अयोध्या भव्य मंदिर निर्माण, तीन तलाक, लद्दाख व जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य घोषित करने जैसे अभूतपूर्व निर्णय व कार्य हैं। जिसको आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी,विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष डा०जयपाल चौहान,आदेश सैनी,रूड़की भाजपा प्रभारी मनोज गर्ग,प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी,मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण सिंघू,मंडी समिति चेयरमेन ब्रिजेश त्यागी,श्यामवीर सैनी,डा०प्रवीण,डा०अजय भार्गव,डा०सुमिता ऐरन,नवीन गुलाटी,भरत कपूर,एचएम कपूर,सुरेंद्र मोगा,पंडित रमेश सेमवाल,पंडित रजनीश शास्त्री,रवि प्रकाश,सावित्री मंगला,हेमलता चौधरी,व अन्य लोग मौजूद रहे।