रूड़की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को धर्मनगरी में तीन बड़े कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। वह सबसे पहले मानूबास में किसान मेले में पहुंचे।यहां मुख्यमंत्री धामी ने 50 से ज्यादा किसानों को सम्मानित किया। अपने दौरे के दौरान वह सिडकुल में विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने किसान मेले के बारे में बताया कि किसानों को बीज उर्वरक आदि की जानकारी देने के लिए बड़े-बड़े स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र को इंटर कॉलेज और स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 77 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति और नियत दोनों किसानों के हित में और नए कृषि कानून लागू होने के बाद किसानों को फसलों के लिए बड़े बाजार मिलेंगे और किसानों की उन्नति के लिए यह कानून लाभकारी होंगे। इस दौरान उन्होंने करीब 77 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और क्षेत्र में एक इंटर कालेज व स्वास्थ्य केंद्र देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास के बहुत सारे आयाम स्थापित किये हैं।कहा कि अब उत्तराखण्ड 21 साल का हो गया है 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड हर क्षेत्र में सबसे आगे होगा जिसका दुनिया में नाम होगा चाहे वह कृषि क्षेत्र, साहित्य क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र या सड़क और स्वास्थ्य हो। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को उत्तरांखण्ड गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा इसके साथ ही सामाजिक व पर्यावरण क्षेत्र में के काम करने वाले साहित्य के काम करने वालों का भी सम्मान होगा। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों का मानदेय, उत्तराखंड में मेडिकल पढ़ाई करने वाले छात्रों की फीस सबसे कम रहेगी,सरकारी भर्ती पर लगने वाला आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि 2022 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार पहले से भी अधिक में ऊपर से सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का प्रत्येक भाजपा की नीतियों से खुश है और सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहा है। इस अवसर पर, कैबिनेट स्तर मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, लक्सर विधायक संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।